बंगाल के कुल्टी में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या

Last Updated 11 Oct 2023 04:15:44 PM IST

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में आसनसोल की औद्योगिक टाउनशिप के पास कुल्टी में बुधवार सुबह एक व्यापारी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एक साहूकार भी था।


shot dead

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में आसनसोल की औद्योगिक टाउनशिप के पास कुल्टी में बुधवार सुबह एक व्यापारी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एक साहूकार भी था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतक की पहचान शंभूनाथ मिश्रा (55) के रूप में हुई है। वह कुल्टी के चिनाकुरी इलाके में अपने आवास के पास एक चाय की दुकान पर गया था, इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश वहां पहुंचे और उन पर नजदीक से गोली चला दी।

बदमाशों ने मिश्रा को करीब छह राउंड गोलियां मारी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के परिजन हत्या की वजह को लेकर काफी अनिश्चित हैं। पीड़ित के रिलेटिव अरविंद तिवारी के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मिश्रा की किसी से कोई निजी दुश्मनी थी या नहीं।

पीड़ित की पत्नी नीलम मिश्रा ने भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके मृत पति किस व्यवसाय में शामिल थे।

नीलम ने कहा कि बुधवार की सुबह वह पूजा-पाठ करने के बाद घर से बाहर चले गए थे। बाद में मेरे पड़ोसियों ने मुझे उन पर हुए हमले की जानकारी दी। मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि उनकी हत्या के पीछे कौन हो सकता है। 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आईओ ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। पीड़ित के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस को शक है कि हत्या का कारण व्यापार संबंधी प्रतिद्वंद्विता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment