Jammu and Kashmir : बांदीपोरा में छात्रा का हिजाब फाड़ने के आरोप में शिक्षक पर केस दर्ज

Last Updated 10 Oct 2023 05:58:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक छात्रा का हिजाब फाड़ने के आरोप में मंगलवार को एक शिक्षक पर मामला दर्ज किया गया है।


हिजाब फाड़ने के आरोप में शिक्षक पर केस दर्ज

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया जब वह कक्षा में बैठी थी तब एक शिक्षक उसके पास आया और जबरन उसका हिजाब उतारकर फाड़ दिया।

छात्रा ने आरोप लगाया कि वही शिक्षक कुछ समय से उसे और उसके क्लासमेट को परेशान कर रहा था लेकिन आज उसने जबरन उसका हिजाब उतार दिया। छात्रा ने कहा कि उसने पहले अपने माता-पिता से उत्पीड़न के मुद्दे पर चर्चा की थी।

सूत्रों ने कहा कि एक अवसर पर जब लड़की की मां इस मामले को लेकर स्कूल गई, तो आरोपी शिक्षक ने उसका विरोध किया, उस पर चिल्लाया और स्कूल परिसर में उसकी उपस्थिति पर सवाल उठाए।

छात्रा ने कहा कि उसने बार-बार स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ के सदस्यों को इस मुद्दे की सूचना दी थी, लेकिन अफसोस की बात है कि कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षक के खिलाफ बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में धारा 354 आईपीसी और 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment