Nijjar और Pannu के कब्जे वाले गुरुद्वारों से ट्रूडो और उनकी पार्टी को जाता है लाखों पाउंड का चंदा : Congress MP

Last Updated 21 Sep 2023 08:22:58 PM IST

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी पर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों और गैंगस्टर को अपने देश में पनाह देने का आरोप लगाया है।


पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सैकड़ो गुरुद्वारों पर निज्जर और पन्नू का कब्जा है, जहां से हर सप्ताह कनाडा के पीएम ट्रूडो, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों पाउंड का चंदा जाता है। यही कारण है कि वो उन जैसे 0.5 प्रतिशत लोगों के हक में बयान दे रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि वहां से भारत और पंजाब में ड्रग्स भेजा जा रहा है। पंजाब को लेकर भारत के टॉप 10 आतंकियों एवं गैंगस्टर की जो लिस्ट है, उसमें से आठ कनाडा में है। कनाडा ने उनको अपने यहां पनाह दी हुई है।

उन्होंने कहा कि अब एक आतंकी पन्नू ने धमकी दी है कि वह हिंदुओं को कनाडा में नहीं रहने देंगे। रवनीत सिंह ने दावा किया कि उनके दादाजी की जिसने हत्या की थी, उसका दाहिना हाथ हरदीप सिंह निज्जर था। वह यहां से वहां गया और कनाडा ने उसे पनाह दे दी।

कांग्रेस सांसद ने कनाडा में रह रहे 99.5 प्रतिशत शांतिप्रिय भारतीयों से कनाडा सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया ताकि दोनों देशों के संबंध में खटास न आए और लोगों को परेशान न होना पड़ा।

सिंह ने जब दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री का हवाई जहाज खराब होने का जिक्र किया तो सभापति के आसन पर बैठे भर्तृहरि महताब ने बताया कि जब वह 2018 में भारत यात्रा पर आए थे तब भी उनका जहाज खराब हो गया था।

महताब ने आगे बताया कि इस बार भारत सरकार की तरफ से उन्हें ले जाने के लिए प्लेन भी ऑफर किया गया था। कांग्रेस सांसद सिंह ने कहा कि सारे के सारे गैंगस्टर कनाडा में बैठकर पंजाब में हत्याएं करवा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment