Jammu and Kashmir पुलिस का DSP भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार

Last Updated 21 Sep 2023 04:51:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यहां भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और धोखाधड़ी के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) को गिरफ्तार किया।


Jammu and Kashmir पुलिस का DSP गिरफ्तार

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने दो दिन श्रीनगर में पहले डिप्टी एसपी शेख आदिल मुश्ताक के घर की तलाशी ली।

सूत्रों ने कहा, "गिरफ्तारी से बचने के लिए वह घर से बाहर कूद गया था। उसके आवास से एक लैपटॉप की तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद किए गए थे।"

"नौगाम पुलिस स्टेशन में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।"

उन्होंने बताया कि एसपी साउथ के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी मामले की जांच करेगी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment