पटौदी में तालाब खोद रहीं 3 महिलाओं पर मिट्टी का टीला गिरा, तीनों की मौत

Last Updated 13 Jun 2023 09:35:54 PM IST

गुरुग्राम जिले के पटौदी में मंगलवार को एक मनरेगा परियोजना में काम करने वाली तीन महिलाओं की मिट्टी के टीले के नीचे दबने से मौत हो गई।


तालाब खोद रहीं 3 महिलाओं पर मिट्टी का टीला गिरा, तीनों की मौत

पुलिस के मुताबिक, मौके पर काम कर रहीं आठ महिलाओं पर मिट्टी का पांच फुट ऊंचा टीला गिर गया, जिसके नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। इन आठ महिलाओं में से एक महिला खुद बाहर निकले में कामयाब रहीं, जबकि सात महिलाएं नीचे दब गईं।

स्थानीय लोग और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं बचाया। इसके बाद महिलाओं को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृत महिलाओं की पहचान बिल्लो, कोला और प्रियंका के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना के समय सभी आठ महिलाएं आराम कर रही थीं।

पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जांच से पता चला कि उन्होंने मिट्टी के टीले के नीचे खुदाई की थी, और वह अस्थिर होकर उनपर गिर गया। हम उस महिला से बात कर रहे हैं जो खुद को बचाने में कामयाब रही। गंभीर रूप से घायल तीनों महिलाओं को गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment