Bengaluru की IT कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी

Last Updated 13 Jun 2023 04:59:44 PM IST

बेंगलुरु के इकोस्पेस बिजनेस पार्क में मंगलवार को एक आईटी कंपनी को बम की धमकी मिलने के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।


Bengaluru की IT कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि दोपहर 2 बजे आईडीबीओ कंपनी को धमकी भरी कॉल प्राप्त हुई। फोन पर बात करने वाले बदमाश ने धमकी दी थी कि उसने परिसर में बम रखा दिया है और जल्दी ही फट जाएगे।

बम धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं कर्मचारियों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

बेलंदूर पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment