कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में जुटी, हम विकास में : मोदी

Last Updated 13 Mar 2023 08:31:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे उनकी कब्र खोदने में लगे हैं, जबकि वह देश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं और लोगों का आशीर्वाद उनका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।


मांड्या : रविवार को रोड शो के दौरान फूल बरसाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते लोग।

मोदी ने मांड्या जिले में यहां 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘देश के विकास और उसके लोगों की प्रगति के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों के बीच कांग्रेस और उसके साथी क्या कर रहे हैं?’

यहां एक जनसभा में मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में लगी हुई है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेस बनाने और गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में लगा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के जो लोग मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं उन्हें यह नहीं पता कि करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों और लोगों की दुआएं मोदी के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।’

दूसरी ओर राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली पर दुनियाभर में शोध किया जाता है और ऐसी कई चीजें हैं जिनके कारण हम कहते हैं कि भारत सिर्फ सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र की जननी भी है।’

मोदी ने गांधी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लंदन में बसवेर की प्रतिमा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसी लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए। भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को इस दुनिया की कोई ताकत नुकसान नहीं पहुंचा सकती। इसके बावजूद कुछ लोग इसे लगातार कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।’’

भाषा
मद्दुर (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment