अमरिंदर सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

Last Updated 12 Jan 2022 01:34:22 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं हल्के लक्षणों के बाद, कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।”

हाल में ही 79 वर्षीय नेता ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था।

कुछ दिन पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी वायरस से संक्रमित हुईं थीं।

भारत में एक दिन के ब्रेक के बाद आज दोबारा मामलों में बढोतरी देखने को मिली है। भारत में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 26,000 ज्यादा हैं। वहीं, कुल 442 मौतें भी हुई हैं।

सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment