बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर में पहले 2 घंटों में केवल 7.5 प्रतिशत मतदान

Last Updated 30 Sep 2021 11:26:40 AM IST

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को पहले दो घंटों में उपचुनाव की तीनों सीटों के मुकाबले में सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है।


लगातार हो रही बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच हाई-प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जहां उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए अनिवार्य रूप से जीत की जरूरत है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, हाई-प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के पहले दो घंटों में केवल 7.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूसरी ओर, मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज के दो विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 17.5 और 16.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

हालांकि मुर्शिदाबाद जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है, लेकिन भवानीपुर में विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र में कई मौकों पर नियमों का उल्लंघन कर रही है।

बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध रूप से सभा हुई। मैंने पुलिस से शिकायत की है लेकिन वे कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। यहां तक कि टिबरेवाल को निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात राज्य पुलिस कर्मियों के साथ बहस करते हुए भी देखा गया है।

सीपीएम उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास ने कहा कि मतदान केंद्रों के पास आपको विपक्ष के झंडे और बैनर नहीं मिलेंगे लेकिन बूथ के 200 मीटर के दायरे में तृणमूल कांग्रेस के झंडे हैं। मैंने पुलिस को बताया है लेकिन उन्होंने बात पर ध्यान नहीं दिया।

हालांकि, राज्य के परिवहन मंत्री और भवानीपुर के प्रभारी फिरहाद हकीम ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया, और कहा, "चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की हैं। वे हमारे बल नहीं हैं। केंद्र बलों की 5,000 कंपनियां भी तैनात करने दें, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा सभी बूथों पर मतदान एजेंट भी नहीं दे सकती है। मैं आपको बता रहा हूं वे अन्य क्षेत्रों से लोगों को लाएंगे और उन्हें बूथों में एजेंट के रूप में भेजने कोशिश करेंगे जो कि नियम के खिलाफ है। जब वे ऐसा करने में विफल रहेंगे तो वे चिल्लाना शुरू कर देंगे कि हम उनके एजेंटों को बैठने नहीं दे रहे हैं। यह हास्यास्पद है।"
 

टीएमसी के वरिष्ठ नेता सोवोनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस सीट से चुनाव लड़ने देने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में अन्य दो विधानसभा क्षेत्रों - समसेरगंज और जंगीपुर - दोनों में कहीं चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मतदान के दिन से ठीक पहले मृत्यु हो गई थी। इसी वजह से इन सीटों पर भी चुनान कराए जा रहे हैं।

राज्य में हालांकि तीन जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन पूरा ध्यान भवानीपुर पर होगा और इसलिए चुनाव आयोग ने 15 कंपनियों के अलावा, केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों को तैनात किया है, जिन्हें पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही भवानीपुर में कुल 35 कंपनियां तैनात की गई हैं।

अधिकारी ने कहा कि सभी 287 बूथों को संवेदनशील घोषित करने के अलावा चुनाव आयोग सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात कर दिया है। आयोग ने 13 बूथों को अति-संवेदनशील होने की भी घोषणा की। मित्रा इंस्ट्यिूट - जिस बूथ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना वोट डालना है, उसे भी अति संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विकास पर कड़ी नजर रख रहा है।

कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आयोग ने लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। आयोग ने सभी लोगों से कहा है कि अगर वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नहीं जा सकते हैं तो 1950 के फोन नंबर पर कॉल करें। आयोग मतदाताओं को बूथों पर लाने और वोट खत्म होने के बाद उन्हें घर वापस भेजने की व्यवस्था करेगा। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए एनडीआरएफ की टीमों और दो नावों को भी तैयार रखा है।

भवानीपुर में सर्विस वोटर्स सहित कुल मतदाताओं की संख्या 2,06,522 है। 5 विदेशी मतदाता और 4 थर्ड जेंडर हैं। भवानीपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 287 है जिसमें 269 मुख्य और 18 सहायक मतदान केंद्र हैं। भवानीपुर से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बीच समसेरगंज और जंगीपुर में सर्विस वोटर्स सहित कुल मतदाताओं की संख्या क्रमश: 2,35,576 और 2,55066 है। मतदान केंद्रों की संख्या क्रमश: 329 और 363 है। समसेरगंज के 176 और जंगीपुर के 193 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। 68 व 20 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद हैं। सशस्त्र बलों की 19 और 18 कंपनियां क्रमश: समसेरगंज और जंगीपुर में तैनात है।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment