कश्मीर में 2 ग्रेनेड के साथ पत्रकार गिरफ्तार
Last Updated 10 Aug 2021 08:54:45 PM IST
श्रीनगर के अमीरा कदल में हरि सिंह हाई स्ट्रीट मार्केट में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने पर 10 नागरिकों के घायल होने के बाद एक पत्रकार को दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कश्मीर में 2 ग्रेनेड के साथ पत्रकार गिरफ्तार |
पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के पत्रकार आदिल को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि और गिरफ्तारी की उम्मीद है।
पुलिस ने कहा कि पत्रकार आदिल को पंपोर पुलवामा से दो ग्रेनेड के साथ श्रीनगर शहर के बीचों-बीच गिरफ्तार किया गया है और अन्य कुछ गिरफ्तारियों की भी उम्मीद है।
इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।
| Tweet |