अभिषेक बनर्जी तृमूकां के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त
Last Updated 06 Jun 2021 01:20:31 AM IST
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो) |
पार्टी नेता पार्थ चटर्जी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कार्यसमिति ने फैसला किया कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में केवल एक पद ग्रहण करेगा और कोर कमेटी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है।
चटर्जी ने कहा, ‘हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसद अभिषेक बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस का अखिल भारतीय महासचिव नामित किया है।’
इससे पहले दिन में पार्टी की दो अहम बैठकें हुईं।
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक राष्ट्रीय महासचिव के रूप में सुब्रत बख्शी की जगह लेंगे।
| Tweet |