Indo Pak flag meeting: पुंछ में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की फ्लैग मीटिंग, शांति बनाए रखने पर जोर

Last Updated 21 Feb 2025 04:54:45 PM IST

भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी की घटनाओं पर चर्चा के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग की।


ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग जिले के चकन दा बाग स्थित नियंत्रण रेखा क्रॉसिंग प्वाइंट पर हुई।

अधिकारियों के मुताबिक एलओसी पर हाल में हुई गोलीबारी और एक आईईडी विस्फोट की घटनाओं के मद्देनजर तनाव कम करने के लिए फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई थी। आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन समेत दो जवानों की मौत हुई थी।

अधिकारियों ने बताया, "दोनों पक्षों ने माना कि सीमाओं पर शांति और सौहार्द बनाए रखना जरूरी है। बैठक करीब 75 मिनट तक चली और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति के व्यापक हित में संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर सहमति जताई।"

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 2021 में संघर्ष विराम की घोषणा की थी। इस संघर्ष विराम समझौते के कारण, नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी कम हद तक कम हो गया। हालांकि पिछले दिनों कुछ चिंताजनक घटनाएं हुईं।

11 फरवरी को नियंत्रण रेखा के अखनूर सेक्टर में दो भारतीय सेना के जवानों की शहादत के अलावा पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए थे।

पुंछ सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ भी कुछ लोग हताहत हुए हैं।

सेना और सुरक्षा बल एलओसी और भीतरी इलाकों में कड़ी चौकसी बरत रहे हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी कम होने के कारण इस सर्दी में घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते खुले रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर दो सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन बैठकों के दौरान, उन्होंने सुरक्षा बलों को शून्य घुसपैठ और आतंकवादियों के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हाल ही में दो सुरक्षा बैठकों की अध्यक्षता की, एक श्रीनगर में और दूसरी जम्मू में। उपराज्यपाल ने पुलिस और सुरक्षा बलों से आतंकवादियों, उनके ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों को निशाना बनाकर आतंकी नेटवर्क को खत्म करने को कहा।

 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment