COVID- 19: बंगाल में कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की कोरोना से मौत, कोलकाता के अस्पताल में तोड़ दम
Last Updated 15 Apr 2021 12:05:53 PM IST
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
|
मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार, हक को बुधवार को शुरुआत में जांगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लेकिन रात में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बजे के आस-पास उन्होंने दम तोड़ दिया. शमशेरगंज में 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान होना है।
| Tweet |