मेदांता के स्वास्थ्य कर्मियों से रूबरू हुए सीएम खट्टर

Last Updated 17 Jan 2021 05:01:07 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के स्वाथ्यकर्मियों से बात की।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

उन्होंने इस दौरान टीकाकरण से जुड़े पहलू की समीक्षा भी की। सीएम ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बारे में किसी भी तरह का संशय नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री शनिवार को चंडीगढ से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में टीकाकरण के लिए मेदांता द मेडिसिटी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र से सीधे जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में देश में कोरोना से बचाव के लिए विकसित किए गए वैक्सीन पर विश्वास जताते हुए कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों का मत है कि दोनों टीके पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एक टीका लगने के बाद लगभग 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरा टीका लगवाना जरूरी है जिसकी सूचना व्यक्ति को उसके मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीका लगते ही यह ना समझे कि अब कोरोना नहीं होगा, बल्कि पहले टीके के 42 दिन बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबाडीज विकसित होने शुरू होती है, इसलिए एंटीबाडी बनने तक सावधानी बरतते रहें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने हाथों को साफ करते रहे या सैनिटाइज करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। वे खुद इस बीमारी के शिकार हो गए थे और गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में  इलाज करवा कर पुन: स्वस्थ हो गए। उस समय के अपने अनुभव सांझे करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना शरीर चिकित्सकों के हवाले कर दिया था और अपना काम भी करते रहे। कोरोना से लड़ाई में जो व्यक्ति हार गए और अपनी जान गंवा बैठे, मुख्यमंत्री ने उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौके पर मेदांता द मेडिसिटी के टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर नरेश त्रेहन ने भी इस वैक्सीन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताते हुए कहा कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए सभी को यह वैक्सीन जरूर लगवाने चाहिए क्योंकि अब तक हजारों लोगों को यह टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में लगता नहीं कि इससे कोई तकलीफ होगी। थोड़ी बहुत तकलीफ जैसे दर्द या हल्का बुखार, वह सामान्य बात है। उससे लगता है कि दवाई काम कर रही है। डाक्टर त्रेहन और उनकी टीम के सदस्यों, जिनमें  डा. सुशीला कटारिया, सुनील सचदेवा आदि ने भी वैक्सीन की डोज लगवा कर लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास कायम किया है। इस मौके पर गुरुग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग, सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमपी सिंह भी उपस्थित थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
गुरुग्राम (हरियाणा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment