पश्चिम बंगाल: TMC में एक और विद्रोह, बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय ने दिखाए बागी तेवर

Last Updated 15 Jan 2021 03:31:54 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम से टीएमसी सांसद शताब्दी राय ने संकेत दिया है कि पार्टी से उन्हें दिक्कत हो रही है और वह शनिवार को कोई ‘‘निर्णय‘‘ ले सकती हैं।


शताब्दी रॉय ने TMC को दिखाए बागी तेवर (File photo)

अभिनेत्री से सियासत में आई राय ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र में चल रहे पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में उन्हें नहीं बताया जा रहा है, और इससे वह ‘‘मानसिक कष्ट‘‘ हुआ है।      

बीरभूम से तीसरी बार सांसद राय नयी दिल्ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर वह कोई ‘‘फैसला’’ करती हैं तो शनिवार दोपहर दो बजे जनता को अपने उसके बारे में बताएंगी।       

राय की इस पोस्ट से टीएमसी में हलचल मच गई है। पार्टी ने उनसे बात करने का वादा किया है।      

पार्टी सूत्रों के अनुसार बीरभूम जिला टीएमसी प्रमुख अनुव्रत मंडल से उनके मतभेद चल रहे हैं।  

राय फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘इस क्षेत्र में मेरा निकट संबंध है। लेकिन हाल ही में कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों से नदारद क्यों हूं। मैं उनको बताना चाहती हूं कि मैं सभी कार्यक्रमों में शरीक होना चाहती हूं लेकिन मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र में आयोजित पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जा रही, तो मैं कैसे शरीक हो सकती हूं। इसके चलते मुझे मानसिक कष्ट हुआ है ‘‘      

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी राय से बात करेगी। राय के अलावा टीएमसी के एक और वरिष्ठ नेता तथा राज्य के मंत्री राजीव बनर्जी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कहा कि वह शनिवार दोपहर फेसबुक लाइव के जरिये अपने अगले कदम के बारे में बताएंगे। बनर्जी ने पार्टी से दूरी बना रखी है।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment