भंडारा में 3 नवजात शिशुओं की जलने से और 7 की दम घुटने से मौत हुई्: स्वास्थ्य मंत्री टोपे

Last Updated 09 Jan 2021 11:47:05 AM IST

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में तीन नवजात शिशुओं की जलने से वहीं सात शिशुओं की दम घुटने से मौत हो गई।


साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।    

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले शिशुओं के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे।      

चिकित्सकों ने बताया कि शुक्रवार देर रात अस्पताल की विशेष नवजात सघन देखरेख इकाई में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस इकाई में कुल 17 नवजात थे जिनमें से सात को बचा लिया गया है।      

टोपे ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचनाओं से पता चला है कि भंडारा जिला अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं की आग में जलने से वहीं सात शिशुओं की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि अस्पताल के स्टाफ ने नवजात सघन देखरेख इकाई में भर्ती सात अन्य नवजात शिशुओं को बचा लिया है।       

मंत्री ने कहा, ‘‘ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने नवजात सघन देखरेख इकाई की खिड़कियां और दरवाजे खोल दिए और शिशुओं को साथ लगे वार्ड में स्थानांतरित किया। लेकिन वे 10 शिशुओं की जाने नहीं बचा सके।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुझे मृत शिशुओं के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए आवंटित करने की जानकारी दी है।’’      

उन्होंने कहा कि बच्चों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पूरी तरह जांच के आदेश दिए गए हैं। इस दुखद घटना से सबक लेकर हम आगे ऐसी घटनाओं को होने से रोकेंगे।’’
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment