कर्नाटक विपउपाध्यक्ष रेल ट्रैक पर मृत मिले आत्महत्या का संदेह

Last Updated 30 Dec 2020 01:19:24 AM IST

कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मे गौड़ा मंगलवार तड़के कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक रेल की पटरी पर मृत मिले। पुलिस सूत्रों को उनके आत्महत्या करने का संदेह है।


कर्नाटक विपउपाध्यक्ष रेल ट्रैक पर मृत मिले आत्महत्या का संदेह

जनता दल (सेक्युलर) के नेता धर्मे गौड़ा (64) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनके भाई एसएल भोजे गौड़ा भी एमएलसी हैं।

सूत्रों के अनुसार, गौड़ा अपनी निजी कार में सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से कल शाम को घर के लिए निकले थे, लेकिन पहुंचे नहीं और इसके बाद उनके परिवार तथा स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चालक से कहा था कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और वह थोड़ी दूर ही रुक जाए। एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment