महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां नीलाम

Last Updated 11 Nov 2020 05:05:59 AM IST

महाराष्ट्र के रत्नागिरि में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की कम से कम छह संपत्तियों की स्मगलर्स एंड फॉरेन ऐक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट ‘साफीमा’ के तहत लगभग 23 लाख रुपए में नीलामी हुई।


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर (फाइल फोटो)

मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यहां आयोजित ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीलबंद टेंडर के जरिए सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल रहे।

संपत्तियों में अधिकतर छोटी-मोटी कंस्ट्रक्शन की चीजें शामिल रहीं, जिनमें से कुछ के हालात बुरे थे। इनके अलावा रत्नागिरि के खेड़ उपजिले में बसे गांव मुंबके में स्थित एक जमीन की टुकड़ी भी थी, जहां से कासकर परिवार ताल्लुक रखते हैं।

‘साफीमा’ के तहत सक्षम प्राधिकारी ने इस साल की शुरुआत में डॉन की 13 संपत्तियों को जब्त कर नीलामी करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई। इसके अलावा, मुंबई में स्थित दो फ्लैट्स की भी नीलामी की जानी है, जिस पर मालिकाना हक दाऊद के दाहिने हाथ के रूप में जाने जाने वाले इकबाल मिर्ची का है। इससे संबंधित आगे की जानकारी के खुलासे का इंतजार है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment