तमिलनाडु : अभिनेत्री खुशबू सुंदर भाजपा की रैली में जाने के दौरान गिरफ्तार

Last Updated 27 Oct 2020 11:09:44 AM IST

अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर को मंगलवार को तमिलनाडु के मुत्तुकदु के पास पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चिदंबरम में एक रैली में भाग लेने के लिए जा रही थीं। खुशबू ने हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा है।


खुशबू सुंदर BJP की रैली में जाने के दौरान गिरफ्तार (File photo)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा सदस्य और वीसीके नेता थोल थिरुमावलन द्वारा मनुस्मृति का हवाला देते हुए महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसके विरोध में कुड्डालोर जिले के चिदंबरम में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

खुशबू को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जा रही थी, जिसे पुलिस की अनुमति नहीं मिली।

खुशबू ने ट्वीट किया, "जब आपकी यात्रा पुलिस फोर्स द्वारा रोक दी जाती है, तो आप जानते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं। मैं एआईएडीएमके और तमिलनाडु के सीएम से पूछती हूं कि जब अन्य पार्टियों को अनुमति दी जाती है तो हमें क्यों शांतिपूर्ण विरोध करने के हमारे लोकतांत्रिक अधिकार से रोक दिया गया? ऐसा पक्षपात क्यों?"

उन्होंने आगे कहा, "या एआईएडीएमके सरकार को पता है कि वीसीके दंगों और गुंडागर्दी कराने के लिए सक्षम है और उन्हें इसी बात का डर है?"

तमिलनाडु भाजपा महिला विंग ने मंगलवार को थिरुमावलवन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment