बंगाल में पुलिस की बर्बरता पर बोले रविशंकर प्रसाद - बंगाल में लोकतंत्र नहीं, तानाशाही रूप आ रहा सामने

Last Updated 08 Oct 2020 06:02:03 PM IST

पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ गुरुवार को आयोजित मार्च में बीजेपी ने एक लाख की भीड़ जुटने का दावा किया।


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पुलिस की बर्बर कार्रवाई में कई नेताओं सहित 15 सौ कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात कही।

बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "बंगाल में आज लोकतांत्रिक विरोध दर्ज करने के खिलाफ जिस तरह से वहां की सरकार का तानाशाही रूप सामने आया है, उसकी हम बहुत की भर्त्सना करते हैं। बंगाल में लोकतंत्र नहीं है।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "वहां जो भी विरोध करता है, उसको या तो केस में फंसाते हैं या फिर शासन द्वारा तंग किया जाता है या फिर हत्या की स्थिति भी आ जाती है। बंगाल में अब तक 115 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता की राजनीतिक जमीन खिसक रही है। इसका प्रमाण पिछला लोकसभा का चुनाव है, जहां भाजपा ने 18 सीटें प्राप्त की। आने वाले चुनाव में जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment