असम: रेल पटरी पर विस्फोट, 100 घायल
असम में विद्रोहियों ने विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी, जिसकी वजह से हुए ट्रेन हादसे में करीब सौ यात्री घायल हो गए.
|
पश्चिमी असम के नलबाड़ी जिले में रविवार रात विद्रोहियों ने रेल पटरी पर जोरदार बम विस्फोट किया जिससे गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस में सवार कम से कम 100 यात्री घायल हो गए. इनमें से 20 की हालत गंभीर है.
अभी तक किसी भी विद्रोही संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारम्भिक रिपोर्टों से संकेत मिला है कि गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस जब असम के मुख्य शहर गुवाहाटी से लगभग 70 किलोमीटर दूर घोगरापारा के समीप से गुजर रही थी, उसी वक्त पटरी पर विस्फोट किया गया. दुर्घटना रात लगभग 8.30 हुई.
रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटरी पर विस्फोट के लिए लचीले तार इस्तेमाल किए गए जो दुर्घटनास्थल से बरामद किए गए हैं.
यह रेलगाड़ी उडीसा के पुरी जा रही थी.
घायलों में से एक यात्री जितेन दास ने बताया कि जोरदार विस्फोट हुआ और उसके तुरंत बाद यह हादसा हो गया. जिस डिब्बे में सफर कर रहा था वह पटरी से लुढ़ककर गीली जमीन पर चला गया जहां कमर भर पानी था। हम किसी तरह डिब्बे से निकल आए.
कई घायलों की सहायता करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति धनमणि दास ने कहा कि चार डिब्बे पटरी से उतर गए. एक बोगी लुढ़ककर पटरी से कम से कम 20 मीटर दूर चली गई.
बचाव अभियान में शामिल एक अन्य स्थानीय व्यक्ति रुबुल अली ने कहा कि हमने 100 से अधिक यात्रियों को बचाया और उन्हें साइकिलों, मोटरसाइकिलों और निजी वाहनों से समीप के अस्पताल तक पहुंचने में मदद की.
गंभीर रूप से घायलों को गुवाहाटी के मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वास सरमा ने कहा कि घायलों को सभी चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाएगी. चिकित्सकों और अर्धचिकित्सकों की टीमों को घायल यात्रियों के इलाज के लिए अलर्ट कर दिया गया है.
दुर्घटनास्थल पर चिकित्सकों और अर्धचिकित्सकों के साथ बचाव रेलगाड़ी पहुंच चुकी है.
मालूम हो कि क्षेत्र में विद्रोहियों के दोनों संगठन युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) सक्रिय हैं.
इस बीच, रेलमार्ग पर विस्फोट के कारण असम को जाने और आने वाली सभी रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है.
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि पटरी की मरम्मत होने तक रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित रहेगा.
उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना ठीक उसी दिन हुई है जब कालका मेल के 14 कोच उत्तर प्रदेश में पटरी से उतर गए. इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 200 लोग घायल हो गए.
Tweet |