UP: नोएडा की कई शराब दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'AAP' ने BJP सरकार पर बोला हमला, सियासत तेज

Last Updated 26 Mar 2025 01:02:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब के ठेकों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर दिए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है।


आप नेता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार हिंदू युवाओं को शराब की लत लगाने की योजना पर काम कर रही है। नोएडा के कई शराब ठेकों पर इस ऑफर के चलते लंबी कतारें देखने को मिलीं। जैसे ही लोगों को इस स्कीम की जानकारी मिली, शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई ग्राहक कार और बाइक से आकर कई पेटियां शराब खरीदते नजर आए।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अनुसार, यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा ठेकों पर लागू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, और ऐसे में स्टॉक खत्म करने के लिए यह एक रणनीति है। हालांकि, इस ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि क्या बीजेपी सरकार इस मामले में किसी तरह की जांच बिठाएगी? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही इस मुद्दे पर चुप हैं, जबकि इसे एक बड़े घोटाले के रूप में देखा जाना चाहिए।

हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक बीजेपी या केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी के समर्थक इसे एक सामान्य व्यापारिक रणनीति बता रहे हैं, जो कि वित्तीय वर्ष के अंत में स्टॉक खत्म करने के लिए की जाती है। शराब प्रेमियों के लिए यह ऑफर 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद, आबकारी नीति में बदलाव के साथ यह स्कीम समाप्त हो जाएगी।

फिलहाल, यूपी में इस ऑफर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment