Delhi Election 2025: PM मोदी का AAP पर तंज, चुनाव से पहले ही तिनके-तिनके में बिखर गया झाडू
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजधानी की महिलाओं और युवाओं को लक्ष्य बनाते हुए आश्वस्त किया कि मोदी की गारंटी है कि दिल्ली की गरीब माताओं और बहनों को आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से 2500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।
|
आप लोग नोट कर लीजिए, सरकार बनते ही इस गारंटी को पूरा किया जाएगा। खुद को पूर्वाचल से जोड़ते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली में एक भी झुग्गी तोड़ी नहीं जाएगी और जहां झुग्गी वहीं मकान योजान के तहत सभी को पक्का घर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री रविवार को आरके पुरम में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झाड़ू तो चुनाव से पहले ही तिनके की तरह बिखर गया है।
प्रधानमंत्री ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाएं उनका कवच हैं और केंद्र में उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने में उनका बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में असली बसंत आठ फरवरी को आएगा। दिल्ली में महिलाओं ने आप-दा सरकार में भारी कीमत चुकाई है, अब इसे छुटकारा पाने का फैसला कर लिया है। प्रधानमंत्री ने संपल्प पत्र को जोर देते हुए कहा कि एक्र-एक गारंटी पूरी की जाएगी, यह मोदी की गारंटी है।
आम बजट का जिक्र करते हुए कहा कि हर परिवार की झोली को खुशियों से भर दिया है। बजट में मिडिल क्लास के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा है। आजादी के बाद पहली बार 12 लाख रुपए तक की आमदनी वालों को ऐसी राहत मिली है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज इंदिरा और नेहरू की सरकार होती तो 12 लाख रुपए आमदनी वाले को 2.60 लाख रुपए का टैक्स देना पड़ता। एक चौथाई सेलरी टैक्स में चली जाती। अब 12 लाख की आमदनी वाले को भाजपा ने जीरो कर दिया है। खेलो इंडिया अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि एक हजार रुपए दिया जा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस उनसे कभी भी मुक्त नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास कह रहा है कि यह भारत के इतिहास में उनके लिए सबसे अनुकूल बजट है। प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कथित झूठे वादों और भ्रष्टाचार की आलोचना का जिक्र किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते कारखाने बंद हो रहे हैं। गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि दिल्ली को जिन लोगों ने लूटा है उन्हें इसका हिसाब देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर आप-दा है जो झूठे वादों के लिए जानी जाती और दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है, जो हर वादा पूरा होने की गारंटी है। भीड़ से जुड़ने हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा सरकार चुनने का मन बना लिया है। वह जानते हैं कि आप-दा वालों ने उनके 11 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब इसके विकास एवं वृद्धि के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के चार स्तंभों को मजबूत करने के लिए खड़ी है और केंद्र का यह बजट मोदी की गारंटियों को को पूरा करने की गारंटी है। बजट में पर्यटन और विनिर्माण जैसे रोजगार सृजन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर कहा कि इससे युवाओं का लाभ होगा। भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के कल्याण के लिए किए गए वायदों की चर्चा हर जगह हो रही है। सभी लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कोई जब कोई गारंटी देता है तो उसे पूरा करने में अपना दिल, दिमाग और आत्मा खपा देता है।
वेतनभोगी कर्मचारियों समेत मिडिल क्लास के मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण उनकी सरकार ऐसे निर्णय लेती है जो उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करते हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए फिर दोहराया कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। पूर्वाचल के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है और उन्होंने बजट में राज्य-विशिष्ट कई प्रस्तावों का उल्लेख किया। पूर्वाचल के लोगों ने आप-दा से छुटकारा पाने का मन बना लिया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग शीशमहल में रहते हैं, वे किसी गरीब परिवार की झुग्गी या मध्यम वर्गीय परिवार के दो कमरे के फ्लैट का महत्व नहीं समझसकते। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
| Tweet |