Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली में खुदकुशी करने वाले पुनीत खुराना की बहन ने किए कई खुलासे, कहा- भाभी की प्रताड़ना से गंवाई जान

Last Updated 01 Jan 2025 04:02:38 PM IST

मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले शख्स ने 54 मिनट का वीडियो भी बनाया।


बेंगलुरु के अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला दिल्ली में सामने आया है। मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार इलाके में 40 साल के शख्स ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पुनीत खुराना के तौर पर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच पुनीत की बहन ने भाभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

मृतक की बहन लीला ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, बार-बार धमकियां दी जाती थी कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले। मेरे भाई को उसकी पत्नी लगातार प्रताड़ित कर रही थी। भाई के ससुराल पक्ष के लोग मेरे भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। वह बहुत परेशान था। उन्होंने इस घटना को बेंगलुरू वाली घटना से जोड़ा है।

मृतक के अन्य परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले उसका फोन आया था। फोन पर उसने बताया कि वह बहुत परेशान है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है।

कथित तौर पर परिजनों ने उसे समझाया और सांत्वना दी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। हम लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। कोर्ट जाएंगे।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें 31 दिसंबर 2024 की शाम 4.18 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिले पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची।

उस दौरान पुनीत खुराना बिस्तर पर पड़े मिले। उनके गले पर निशान था। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कस्टडी में ले बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने एक मोबाइल थमाया है। परिजनों ने पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पुनीत का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा भी चल रहा था। पुनीत की आठ साल पहले शादी हुई थी। लेकिन दंपत्ति को कोई औलाद नहीं थी और इनके बीच अनबन होती रहती थी। पुनीत को दो साल पहले पत्नी छोड़कर पिता के घर रहने चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर दिया था।

दोनों के बीच कारोबार में साझेदारी को लेकर विवाद चल रहा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment