ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं: शहजाद पूनावाला

Last Updated 30 Dec 2024 02:43:21 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आप पार्टी ने ठगा नहीं'।


भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने वीडियो बयान में कहा कि 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं'। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति में पूरी तरह से लीन हो चुकी है। उन्होंने कभी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। वो ऐसे गठबंधन में हैं, जो सनातन का अपमान करता है।

आम आदमी पार्टी ने तुष्टीकरण के चलते वक्फ के ऊपर और मौलानाओं की सैलरी पर दिल्ली की जनता की गाड़ी कमाई को लुटाने का काम किया। पर अब वहां पर भी धोखाधड़ी की गई। मौलानाओं को सैलरी नहीं दी गई, जिसके चलते उन्होंने आप सरकार को घेरने के लिए धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं दी गई है। यही होता है जब तुष्टिकरण की राजनीति में देश और दिल्ली के संसाधनों को लुटाने का काम किया जाता है।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि तुलनात्मक तुष्टिकरण की राजनीति में सभी पार्टियां शामिल हैं। कोई इशरत जहां को टिकट देना चाहता है, कोई ताहिर हुसैन को टिकट दे रहा है, कोई शाहरुख पठान को टिकट दे रहा है और कोई दिल्ली के संसाधनों को एक धर्म विशेष पर खर्च कर रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या हिंदू देवी-देवताओं का ख्याल रखने वाले पंडितों को इस प्रकार की सैलरी या वेतन दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही है, क्योंकि केवल और केवल एक वोट बैंक को साधना है। एक वोट बैंक को खुश करना है और उस वोट बैंक को भी किस तरह से धोखा दिया जा रहा है आज उसका प्रमाण सामने आ गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment