प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार का फैसला, 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से करेंगे काम

Last Updated 20 Nov 2024 09:20:23 AM IST

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।




सबको पता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा बेहद खतरनाक हो गई है। ऐसे में लोंगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। पिछले दो दिन के मुकाबले आज यानि बुधवार को AQI में कमी देखी गई है। लेकिन AQI लेवल अभी भी गंभीर श्रेणी में ही है। इसके मुताबिक, दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसे लेकर सचिवालय में बुधवार दोपहर को 1 बजे अधिकारियों की मीटिंग होगी।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्कूलों को बंद करने के साथ ही ग्रैप-4 की पाबंदियां सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का फैसला हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी एहतियातन ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। चूंकि अभी 50 प्रतिशत कर्मचारी ही दफ्तर जाएंगे, इसलिए एमसीडी के दफ्तर अब सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे। वहीं, दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 से शाम 6:30 तक खुलेंगे। दफ्तरों के खुलने-बंद होने के समय में अंतर से प्रदूषण का प्रभाव घटाने की कोशिश की जा रही है।
 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment