Kidney Racket: दिल्ली में एक और किडनी रैकेट का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार

Last Updated 20 Jul 2024 09:26:13 AM IST

Kidney Racket: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक और किडनी रैकेट का पर्दाफाश (Kidney Racket Busted) करते हुए 15 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है।


दिल्ली में एक और किडनी रैकेट का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 34 फर्जी टिकट, 17 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 9 सिम, एक लग्जरी कार, 1.50 लाख नकद मरीजों/प्राप्तकर्ताओं और डोनर के जाली दस्तावेज और फाइलें आदि बरामद की गई।

यह अंतरराज्यीय किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में सक्रिय था।

पकड़े गए लोगों में सरगना, अस्पतालों के ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर, मरीजों और डोनर सहित सिंडिकेट के 15 सदस्य शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से विभिन्न अधिकारियों के टिकट, मुहर, विभिन्न अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के खाली कागजात, किडनी प्रत्यारोपण के रोगियों और दाताओं की जाली कागज फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण जाली आईडी दस्तावेजों सहित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment