Excise policy case: आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Excise policy case: आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 21 मई को शाम 5 बजे शाम फैसला सुनाएगा।
![]() आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
सिसोदिया ने भ्रष्टाचार सहित धन शोधन के मामले में अपनी जमानत याचिका दाखिल किया है।
न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने सीबीआई और ईडी की दलीलें के साथ सिसोदिया की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
बता दें कि शराब घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के लिए सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
इसके बाद ईडी ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था।
गौैरतलब है कि सिसोदिया को फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली ईडी ने और एक महीने बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
| Tweet![]() |