Delhi Excise Policy: तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से सौरभ भारद्वाज ने की मुलाकात, बताया क्या बात हुई बातचीत

Last Updated 24 Apr 2024 03:30:00 PM IST

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ में बंद सीएम केजरीवाल से मुलाकात की। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल से जेल में उनसे करीब आधे घंटे तक बात की।


जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच मुलाकात जेल के 'जंगला मुलाकात' कमरे के भीतर हुई, यह जगह कांच की दीवार से विभाजित है और दोनों तरफ इंटरकॉम सुविधाएं दी हुई हैं।

सीएम से मिलने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''सीएम से यह मुलाकात जंगला (ग्लास बैरियर) के माध्यम से हुई। हमने कई ऐसी चीजों पर बात की जिन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती।''



इससे पहले 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल गए थे।

कथित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए सीएम केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर -2 में बंद हैं।

जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने छह लोगों के नाम की लिस्ट दी है, जो जेल में उनसे मिल सकते हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment