Delhi Winter Pollution: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार गंभीर, शुरू किया पौधारोपण अभियान

Last Updated 16 Oct 2023 03:55:34 PM IST

प्रदूषण में कटौती करने के प्रयासों के तहत दिल्ली सरकार ने सोमवार को राज्य में पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की।


सर्दियों के दौरान प्रदूषण में कटौती करने के प्रयासों के तहत दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को राज्य में पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि हरित क्षेत्र में वृद्धि से पिछले आठ वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहतर हुई है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गढ़ी मांडू में पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।

राय ने संवाददाताओं को बताया, ''हमने इस वित्त वर्ष में झाड़ियों सहित 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से हम गर्मियों के मौसम के दौरान प्रदूषण में कटौती के लिए हमारी कार्य योजना के हिस्से के रूप में पहले ही 40 लाख पौधे लगा चुके हैं। अब हमने पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की है, जिसके दौरान सर्दी के मौसम में बाकी बचे 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे।''

नयी दिल्ली नगर पालिका के 50 लाख पौधे लगाने के अभियान पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे शहर में हरियाली बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने रेखांकित किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हरित क्षेत्र का दायरा 20 से बढ़कर 23 फीसदी हो गया है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस साल अभी तक वायु गुणवत्ता 200 दिन 'अच्छी से सामान्य' रही है और ऐसा 2015 से पहली बार हुआ है सिवाए 2020 के क्योंकि उस दौरान कोविड-19 के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment