दिवाली से पहले दिल्ली की हवा होने लगी दमघोंटू, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Last Updated 16 Oct 2023 10:42:25 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली मौसम बदलने के साथ जहां सुबह-शाम के तापमान में फर्क दिख रहा है तो वहीं प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है।


दिल्ली-NCR में रविवार को कई कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। पड़ोसी राज्यों जैसे यूपी, हरियाणा पंजाब में पराली जलाने और दूसरी वजहों से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है।

राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई और सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 पर पहुंच गया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के आंकड़ों के अनुसार, पीएम 2.5 176 मध्यम श्रेणी पर रहा।

सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 263 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, अलीपुर में यह 140 मध्यम श्रेणी में था, जबकि डीटीयू स्टेशन 407 पर गंभीर श्रेणी में था, जिसमें एनओ2 प्रमुख प्रदूषक था।

द्वारका सेक्टर 8 में, सीपीसीबी स्टेशन ने 216 एक्यूआई दर्ज किया, जो "खराब" श्रेणी में आता है, जबकि आईजीआई पर, यह 90 (मध्यम श्रेणी) था, जिसमें पीएम 10 प्रमुख प्रदूषक था।

हालांकि, मुंडका में एक्यूआई 276 खराब श्रेणी में था।

नरेला और डीयू उत्तरी परिसर दोनों में 219 (खराब श्रेणी) एक्यूआई दर्ज किया गया, आर के पुरम में यह 208 पर पहुंच गया, जबकि आईटीओ में मध्यम श्रेणी में 148 दर्ज किया गया, और सिरीफोर्ट में यह 176 पर था जो मध्यम श्रेणी में आता है।

इससे पहले रविवार को डीटीयू, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया, जोकि खतरनाक श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मुंडका में सूचकांक 395 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी का है। एनएसआईटी द्वारका में 317, वजीरपुर 310 व आनंद विहार में 335 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401से 500 के बीच 'गंभीर' और 500 से ऊपर माना जाता है। '
 

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment