एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM, अभिभावक भी दे सकेंगे सुझाव

Last Updated 13 Oct 2023 06:28:55 PM IST

दिल्ली सरकार व एमसीडी के सभी स्कूलों में शुक्रवार को मेगा पीटीएम हुआ। यह पहली बार है जब मेगा पीटीएम दो दिनों के लिए किया जा रहा है ताकि जो पैरेंट्स किसी कारणवश शुक्रवार को स्कूल न आ पाए वो शनिवार को स्कूल आ सकें। शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की।


Mega-PTM-MCD-schools

दिल्ली सरकार व एमसीडी के सभी स्कूलों में शुक्रवार को मेगा पीटीएम हुआ। यह पहली बार है जब मेगा पीटीएम दो दिनों के लिए किया जा रहा है ताकि जो पैरेंट्स किसी कारणवश शुक्रवार को स्कूल न आ पाए वो शनिवार को स्कूल आ सकें। शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों की कामयाबी में उनके अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सभी अभिभावकों से मेरी गुज़ारिश है कि हमेशा की तरह आप अपने बच्चों के साथ उनके स्कूल में आएं, बच्चों की प्रगति पर टीचर्स से बात करें और भविष्य के लिए कैसे और बेहतर कर सकते हैं, उस पर खुलकर चर्चा करें।

शिक्षा मंत्री ने कहा दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। पैरेंट्स शिक्षकों से बच्चों की लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं।

मेगा पीटीएम में पेरेंटस की बढ़ती भागीदारी पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ-साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों की पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे हैं।

वहीं, पीटीएम में आए पेरेंट्स ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूलों की बिल्डिंग शानदार हुई है, बच्चों को पढने के लिए बेहतर सुविधाएं और वातावरण मिला है। अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है।

एमसीडी स्कूलों में मेगा पीटीएम में बातचीत के दौरान पेरेंट्स ने शिक्षा मंत्री से साझा करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने एमसीडी स्कूलों में वो बदलाव देखे हैं जो पहले नहीं थे। एक समय ऐसा था जब पेरेंट्स और स्कूल के बीच काफ़ी दूरी रहती थी, लेकिन अब हमसे स्कूल की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे जाते हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment