जातिगत जनगणना का संवैधानिक अधिकार केंद्र के पास, भ्रामक बात कर रहे Rahul Gandhi : धर्मेंद्र प्रधान

Last Updated 09 Oct 2023 08:31:46 PM IST

जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की तरफ से सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इसे लेकर केवल भ्रामक बात कर रहे हैं क्योंकि जातिगत जनगणना का संवैधानिक अधिकार केवल केंद्र सरकार को है।


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि आजादी के बाद से लेकर मनमोहन सिंह सरकार तक के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई ?

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा, "जातिगत जनगणना की आड़ में आज कांग्रेस समाज को बांटने और राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है। आज़ादी से लेकर यूपीए-2 तक के कार्यकाल में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना का घोर विरोध किया। राहुल गांधी पहले यह बताएं जब दशकों से कांग्रेस सत्ता में थी तब उन्होंने जातिगत गणना क्यों नहीं करवाई? जातिगत जनगणना का संवैधानिक अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी केवल भ्रामक बात कर रहे हैं।"

प्रधान ने राहुल गांधी को उनके पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्टैंड की याद दिलाते हुए अपने अगले पोस्ट में कहा, "क्या यह सच नहीं है कि उनके नेता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन के तहत केंद्रीय सरकार की नौकरियों में पिछड़ों के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण का विरोध किया था? आज का राहुल गांधी का नाटक उसी राजनीतिक पाप पर पर्दा डालने की एक फूहड़ कोशिश है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment