दिल्ली में विदेशी का सड़ा-गला शव मिला, FIR दर्ज

Last Updated 18 Mar 2023 10:17:47 AM IST

दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक अंडरपास के पास एक विदेशी नागरिक का सड़ा-गला शव मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है।


दिल्ली में विदेशी का सड़ा-गला शव मिला

पुलिस के अनुसार, मॉरीशस के नागरिक भागवत लक्ष्मी के रूप में पहचाने गए व्यक्ति का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मौके से बरामद किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस टीमें अपराध का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत करीब तीन दिन पहले हुई है।

अधिकारी ने कहा, मॉरीशस दूतावास को मामले की जानकारी दे दी गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment