देश के 63 पुलिस स्टेशनों में नहीं कोई वाहन, 285 में वायरलेस सेट भी नहीं: गृह मंत्रालय
देश के 63 पुलिस स्टेशनों में कोई वाहन नहीं है। वहीं 628 पुलिस स्टेशनों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा देश के 285 पुलिस स्टेशनों में वायरलेस सेट या मोबाइल फोन भी नहीं है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने लोकसभा को ये जानकारी दी है।
गृह मंत्रालय |
लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश में अभी 17,535 पुलिस थाने चल रहे हैं। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कुल 63 थानों में अपना कोई वाहन नहीं है। वहीं 628 में कोई टेलीफोन कनेक्शन नहीं है। यही नहीं 285 पुलिस थानों में वायरलेस सेट या मोबाइल फोन भी नहीं है।
गृह राज्यमंत्री ने बताया कि वाहनों, संचार उपकरणों, कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट सुविधाओं, शोचालयों, पेयजल सुविधाओं और सीसीटीवी कैमरों जैसे बुनियादी ढांचे के संबंध में, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विभिन्न सलाहों के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। वहीं अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) को 01.03.2023 तक देश भर के 16592 पुलिस थानों में तैनात किया गया है।
इसके अलावा गृह मंत्रालय ने बताया कि पुलिस के आधुनिकीकरणके अंतर्गत, पुलिस बल चेहरे की पहचान, स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान आदि सहित पुलिसिंग में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जा रहा है।
| Tweet |