प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में दिल्ली LG के खिलाफ जांच की मांग को लेकर रात भर धरने पर बैठे आप विधायक
वर्ष 2016 में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कथित रूप से प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग को लेकर आप के विधायक रात भर दिल्ली विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।
आप के विधायक रात भर दिल्ली विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। |
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक उपराज्यपाल के खिलाफ जांच की मांग को लेकर शाम सात बजे से रात भर विधानसभा में रुकेंगे।
इसके पहले आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था।
आरोपों पर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।
भाजपा के विधायक भी धरने पर बैठे
इस बीच केजरीवाल सरकार की तानाशाही के विरोध में भाजपा के विधायक सोमवार को शाम 6.30 बजे से विधानसभा परिसर स्थित शहीदों की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।
यह धरना पूरी रात चला।
धरने पर बैठे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के उप-मुख्यमंत्री हजारों करोड़ के घोटाले में फंसे हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री घोटाले के आरोप में जेल में हैं।
इन दोनों मंत्रियों को बर्खास्त किया जाये। इस मांग को लेकर उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
| Tweet |