जेईई मेन्स में गड़बड़ी, CBI छापे

Last Updated 03 Sep 2021 01:43:40 AM IST

सीबीआई ने जेईई (मेन्स) परीक्षा में निजी संस्थान एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों द्वारा कथित हेरफेर को लेकर 19 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जेईई मेन्स में गड़बड़ी, CBI छापे

एजेंसी ने इस संबंध में बुधवार को मामला दर्ज किया था और बृहस्पतिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद छापेमारी की। जेईई (मेन्स) परीक्षा आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए बहुत अहम होती है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई के दलों ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणो, जमशेदपुर, इंदौर और बेंगलुरु में 19 स्थानों पर छापे मारे।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, छापेमारी के दौरान 25 लैपटॉप, सात पीसी (निजी कम्यूटर), बाद के दिनांक के लगभग 30 चेक के साथ-साथ विभिन्न छात्रों की पीडीसी की अंक तालिका समेत बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज/उपकरण बरामद हुए। एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों सिद्धार्थ कृष्णा, विंश्भर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय के अलावा अन्य दलालों और सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एजेंसी ने यह कार्रवाई की।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment