मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर
खजूरी खास इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। इनकी पहचान आमिर खान और राजमन के रूप में की गई। घटना में दो सिपाही भी जख्मी हो गए।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आमिर खान और राजमन |
खजूरी खास थाने की पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बेगमपुर थाने की टीम ने सूचना दी थी कि श्रीराम कॉलोनी में मकान नंबर-सी-216, गली नंबर-9 में दो बदमाश भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक के साथ छिपे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर दोनों बदमाशों की जानकारी जुटाई। देर रात पुलिस की संयुक्त टीम ने मकान में आरोपियों को घेर लिया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश खुद को गोली मारने के अलावा बिल्डिंग व आसपास के इलाके को उड़ाने की धमकी देने लगे।
इसके बाद कुछ पुलिसकर्मिंयों ने खिड़की से झांककर बदमाशों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। दोनों बदमाशों ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाई हुई थी। पुलिस को खिड़की से झांकता देकर बदमाशों ने गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाश ढेर हो गए।
| Tweet |