15 अगस्त पर सुरक्षा के मद्देनजर बंद रहेगी मेट्रो की पार्किंग
देशभर में 15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस मनाया जाएगा, इसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो एक दिन पहले यानी शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार 15 अगस्त तक यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं होगी।
(फाइल फोटो) |
दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री 15 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद ही अपनी वाहन पार्क कर सकेंगे।
हालांकि इस दौरान मेट्रो सामान्य रूप से चलती रहेगी। दिल्ली मेट्रो की ओर से यह जानकारी साझा की गई।
15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले के आस पास सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है। इस बार लालकिला की सुरक्षा के कारण मुख्य गेट के बाहर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं।
इसके आला एंटी ड्रोन रडार का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि लाल किला परिसर के आस पास कोई संदिग्ध ड्रोन दिखते ही उसे जाम कर मार गिराया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने भी दिन रात अपनी चौकसी बढ़ा दी है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है।
प्रधानमंत्री के तय रूट के अनुसार, कैमरों के लगाने के अलावा उनके संचालन और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाये गए हैं।
| Tweet |