हत्या की मुख्य वजह थी वर्चस्व की लड़ाई
छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में पुलिस ने सुशील पहलवान सहित 20 लोगों के खिलाफ रोहिणी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
![]() पहलवान सागर धनखड़ |
इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रवीण उर्फ चोटी, जोगेंद्र काला, राहुल और दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। इस मामले में 50 गवाह बनाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन महीने की जांच के बाद अपने 170 पृष्ठों के आरोपपत्र में कहा है कि हत्या की मुख्य वजह वर्चस्व की लड़ाई थी। इसके अलावा सुशील कुमार की पत्नी के नाम का एक फ्लैट भी है, जिसमें सागर धनखड़ रहता था। जांच में यह बात भी सामने आई है सुशील पहलवान के खेमे के जूनियर पहलवान सागर पहलवान के खेमे में चले गए थे, इसके कारण सुशील पहलवान नाराज था। जांच में सामने आया है कि सुशील पहलवान की आड़ में सागर हत्याकांड में शामिल आरोपी और पहलवानों के दोनों खेमे के लोग विवादित जमीन की खरीद-फोरख्त, कब्जा दिलाने व उगाही के रैकेट से जुड़े हुए थे।
जांच के अनुसार 4 मई की शाम सुशील और अन्य आरोपियों ने बैठक की थी, इसके बाद 4 और 5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान के साथ मारपीट की गई। इसमें उसकी मौत हो गई थी। दोनों पक्षों के लोग गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़े हुए थे। जांच में मारपीट की घटना जिस मोबाइल फोन में कैद हुई, उसकी फुटेज की फोरेंसिक रिपोर्ट व कुछ सीसीटीवी की फुटेज, छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद लोगों के बयान, पुलिस टीम के बयानो को भी शामिल किया गया है।
| Tweet![]() |