दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले
Last Updated 15 Jul 2021 04:36:43 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई।
![]() |
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,022 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी।
भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई।
देश में सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,32,041 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,989 मौतें हुई हैं।
| Tweet![]() |