दिल्ली: 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, 9वीं में 80, 11वीं में 96 फीसदी छात्र पास

Last Updated 22 Jun 2021 07:30:47 PM IST

दिल्ली सरकार के स्कूलों में मंगलवार कक्षा 9 और 11 के रिजल्ट को घोषित किया गया है। पहली बार विद्यार्थी अपना रिजल्ट शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।


दिल्ली: 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, 9वीं में 80, 11वीं में 96 फीसदी छात्र पास

इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प और एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट भेजा है। इस बाबत दिल्ली सरकार ने एक गाइडलाइंस भी जारी की थी। इसके अनुसार कोई भी स्कूल रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुला सकते है। साथ ही स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी रिजल्ट भेजना होगा।

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी एनरोल थे। इनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मिडटर्म परीक्षाएं दी। रिजल्ट का आधार मिडटर्म और इंटरनल असेसमेंट रहे हैं। इस आधार पर 1.97 लाख विद्यार्थी प्रोमोट हुए हैं।

इस प्रकार, 9वीं कक्षा का पास प्रतिशत इस बार 80.3 फीसदी रहा है। पिछले साल मुख्य परीक्षा में 65 फीसदी बच्चे पास हुए तो जो प्रोजेक्ट बेस्ड रीसेसमेंट के बाद रिजल्ट 85 फीसदी हो गया था।



इसी तरह कक्षा 11वीं में 1.70 लाख विद्यार्थी एनरोल थे। इसमें से 1.69 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1.65 लाख विद्यार्थी उतीर्ण हुए। कक्षा 11 में 96.9 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। सत्र 2019-20 सत्र में कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद 99.25 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे। इस कक्षा के रिजल्ट का आधार भी मिडटर्म परीक्षा और प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल असेसमेंट रहे हैं।

गौरतलब है कि 2020-21 सत्र में कक्षा 9वीं में सामाजिक अध्यन्न और तीसरी भाषा की परीक्षाएं और कक्षा 11वीं में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की मिडटर्म परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था। लिहाजा इन विषयों में विद्यार्थियों को उनके दो सर्वश्रेष्ठ अंकों वाले विषयों में प्राप्त औसत अंक प्रदान किए गए। यही फार्मूला उन विषयों के लिए भी लगाया गया, जिसकी परीक्षा विद्यार्थियों नें नहीं दी थी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिडटर्म परीक्षा में कक्षा 9वीं के लगभग 12500 और कक्षा 11वीं में 3500 ऐसे विद्यार्थी थे, जिन्होंने एक भी परीक्षा में भाग नहीं लिया है। ऐसे सभी विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी या वो जो अनुत्रीण रहे हैं, उनके लिए प्रोजेक्ट बेस्ड रीसेसमेंट किया जाएगा जो क्लास बेस्ड असाइनमेंट या प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा। इससे संबंधित जानकारियां बहुत जल्द शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment