दंगे के आरोपी छात्र नेता तिहाड़ से बाहर आए
Last Updated 18 Jun 2021 09:19:03 AM IST
दिल्ली दंगे की आरोपी छात्र नेताओं के स्थाई पते की जांच में 21 जून तक समय लगने के दलील को सत्र अदालत ने ठुकरा दिया और उन तीनों को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। देर शाम तिहाड़ जेल प्रशासन ने तीनों छात्र नेताओं को रिहा कर दिया।
दंगे के आरोपी छात्र नेता तिहाड़ से बाहर |
न्यायाधीश ने इसके साथ ही जेएनयू छात्र नेता एवं पिंजड़ा तोड़ ग्रुप के सदस्य देवांगना कलिता, नताशा नरवाल तथा जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र नेता आसिफ इकबाल तन्हा के रिहाई के आदेश को तुरंत तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजने का निर्देश दिया।
कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायधीश रविंदर बेदी ने कहा कि जमानत मिलने के बाद किसी आरोपी को पते की जांच मे देरी लगने की वजह से इतने दिनों तक न्यायिक हिरासत में नहीं रखा जा सकता है।
| Tweet |