जहां वोट, वहीं लगेगा टीका : केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी के मतदान केंद्रों को टीकाकरण केंद्रों में बदला जाएगा और ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान के तहत बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले चार हफ्ते के अंदर वैक्सीन की पहली डोज लगा देगी।
सोमवार को आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग आ रहे हैं, इसलिए सरकार ने लोगों के घर-घर जाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली के सभी वार्ड में स्थित पोलिंग बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी। लोगों को सेंटर तक लाने के लिए ई-रिक्शे का इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार से 70 वार्ड में शुरू हुए अभियान के तहत बीएलओ की टीम घर-घर जाकर पात्र लोगों को वैक्सीनेशन का स्लॉट देगी और जो वैक्सीन लगवाने से इनकार करेंगे, उन्हें इसके लिए समझाया जाएगा।
जब 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन मिल जाएगी, तब हम इसी तरह से दो बार अभियान चलाकर उन्हें भी वैक्सीन लगा देंगे।
| Tweet |