दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी, केवल 381 नये मामले, 34 की मौत

Last Updated 06 Jun 2021 05:35:37 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या में रविवार को भी गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के केवल 381 नये मामले सामने आये तथा 34 और मरीजों की इस महामारी से मौत हुयी।


दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में लगातार कमी

राजधानी में कोरोना के 381 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,29,244 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 24,591 हो गयी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के आधार पर संक्रमण दर घट कर 0.50 फीसदी रह गयी। इस दौरान 76,857 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 76,476 संक्रमित नहीं पाये गये। शनिवार को संक्रमण दर 0.53 फीसदी रही थी। दिल्ली में अब तक 1.97 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस अवधि में मृत्यु दर 1.72 फीसदी रही।
पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 76,857 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 55,786 आरटीपीसीआर और 21,071 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में इस दौरान 1,189 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,98,764 हो गयी है।

फिलहाल राजधानी में 2,327 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या घटकर 5,889 रह गयी है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेाों की संख्या घटकर 11,557 रह गयी है।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 58,091 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 42,823 को पहली खुराक और 15,268 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 56,50,819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 414 नये मामले सामने आये थे और इस महामारी से 60 और लोगों की मौत हुयी थी।
 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment