दिल्ली में 24 घंटे में 576 कोविड मामले, 103 लोगों की मौत

Last Updated 02 Jun 2021 05:47:04 PM IST

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 576 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो 17 मार्च के बाद सबसे कम है, जब राजधानी में एक दिन में 536 मामले और 3 मौतें हुई थीं।


(फाइल फोटो)

शहर की पॉजिटिविटी दर , पॉजिटिविटी नमूनों का अनुपात लगातार तीसरे दिन 1 प्रतिशत (0.78 प्रतिशत) से नीचे रहा।

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से 100 से कम मौतें हो रही हैं। बुधवार को, शहर में 103 लोगों की मौत हुई, जिससे शहर में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 24,402 हो गई।

दिल्ली में मंगलवार को 623 मामले और 62 मौतें हुई थीं, इसी तरह सोमवार को 648 नए मामले और 86 मौतें और रविवार को 946 नए संक्रमण और 78 मौतें हुईं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय कोविड मामले 10 हजार से कम (9,364) से कम हो गए हैं, जिनमें से 4,531 कोविड संक्रमित लोग घर पर आइसोलेट हैं।

दिल्ली में 19 अप्रैल से सख्त तालाबंदी चल रही है और पिछले सप्ताह से रोजाना मामलों में लगातार गिरावट और पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम होने के कारण सरकार ने निर्माण और विनिर्माण इकाइयों को फिर से खोल दिया है, जबकि लॉकडाउन प्रतिबंधों को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तालाबंदी के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जाएगा। राज्य प्रशासन इस सप्ताह के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के साथ शहर की कोविड स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला करेगा।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment