दिल्ली में 6456 नये मामले , 262 मरीजों की मौत

Last Updated 16 May 2021 06:02:31 PM IST

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6456 नये मामले सामने आये हैं वहीं 262 मरीज जिंदगी की जंग हार गये।


दिल्ली में 6456 नये मामले , 262 मरीजों की मौत

रविवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में  पिछले 24 घंटों के दौरान 62,059 स्वैब नमूनों की जांच की गयी।

इनमें 45,094 आरटी-पीसीआर और 16,965 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। जांच की रिपोर्ट में 6456 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 13,93,867 तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,506 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड देखभाल केंद्रो में अभी 5508 और कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रो में 475 बेड उपलब्ध हैं।

पिछले 24 घंटों में 1,18,087 लाभार्थियों को कोरोना के टीके लगाये गये जिनमें 80,292 को पहली खुराक और 37,795 को दूसरी खुराक दी गयी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment