दिल्ली में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया गया
Last Updated 16 May 2021 02:48:41 PM IST
दिल्ली में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में लागू लॉकडाउन की अवधि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है।
दिल्ली में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया गया |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की।
श्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से राजधानी में 17 मई तक लागू लॉकडाउन की अवधि में और एक सप्ताह का विस्तार करते हुए इसे 24 मई तक बढ़ाया जा रहा है।
मेट्रो संवाओं के निलंबन समेत सभी प्रतिबंध अब 24 मई तक लागू रहेंगे।
दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 10 मई से मेट्रो सेवाएं भी निलंबित हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है।
| Tweet |