10% से ज्यादा संक्रमण दर वाले इलाकों में सख्त लॉकडाउन लगे
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि जिन इलाकों में कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर 10 फीसद से ज्यादा या जहां अस्पतालों में 60 फीसद से ज्यादा बिस्तर भर चुके हों, वहां सख्त लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया |
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कुछ राज्यों द्वारा कोरोना वायरस मामलों की संख्या कम करने के लिए अपनाई जा रही रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन की रणनीति को खारिज करते हुए कहा, ‘संक्रमण दर पर इनका ज्यादा प्रभाव नहीं होगा।’
गुलेरिया की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब देश कोविड-19 के गंभीर संकट का सामना कर रहा है। गुलेरिया ने बताया, ‘‘संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए उन इलाकों में सख्त क्षेत्रीय लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है या जहां अस्पतालों में 60 प्रतिशत बिस्तर भर चुके हैं।
एम्स निदेशक गुलेरिया ने कहा, यह गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश में भी है, लेकिन इसे सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा
| Tweet |