दिल्ली सरकार ने सेना से मांगी मदद
दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी है। उसने मरीजों के इलाज के साथ क्रायोजेनिक टैंकर की आपूर्ति, ऑक्सजीन युक्त और आईसीयू बेड के साथ अस्पतालों को बनाने में सेना से मदद की गुहार लगाई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अबाध ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को लेकर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था सेना के हवाले करने की मांग की गई है और इस बाबत याचिका दाखिल की गई है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।
दिल्ली सरकार ने पीठ को सूचित किया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रविवार को पत्र लिखकर सेना के सहयोग का आग्रह किया है और इस पर अमल करने में एक-दो दिनों का वक्त लग जाएगा। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने केंद्र से आग्रह किया है कि अगर सेना 10 हजार बेड के साथ कोरोना रोगियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाए तो वह आभारी होगी।
केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने निर्देश प्राप्त करने और हाईकोर्ट को सूचित करने के लिए समय मांगा है। पीठ ने कहा कि हम केंद्र को निर्देश देते हैं कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा रक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में निर्देशों से अवगत कराएं। वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि क्या दिल्ली सरकार भी स्थानीय कमांडरों से अनुरोध कर सकती है, जो दिल्ली के प्रभारी हैं ताकि समन्वय का समय कम लगे।
| Tweet |